नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Cheria Bariarpur Assembly Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय जिले की चेरिया बरियापुर विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। आरजेडी के सुशील सिंह और जेडीयू के अभिषेक आनंद के बीच हार-जीत का सीधा मुकाबला है। जेएसपी के मृत्युंजय कुमार की एंट्री ने इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी से राजवंशी महतो ने 68,635 वोट लेकर जदयू के कुमारी मंजू वर्मा को भारी अंतर से हराया था। यह भी पढ़ें- LIVE: नीतीश या तेजस्वी, किसे मिलेगी बिहार की गद्दी? आ गई फैसले की घड़ी Cheria Bariarpur Assembly Seat Result 2025: चेरिया बरियापुर का सामाजिक समीकरण जातीय और धार्मिक विविधता से भरा है। यहां भूमिहार, यादव, कुशवाहा, अति पिछड़ा वर्ग, दलित और मुसलमान प्रमुख मतदाता हैं। चुनाव में स्था...