नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Chennai Super Kings IPL Auction 2026 Live Updates: आईपीएल 2026 की नीलामी शुरू हो चुकी है। सीएसके ने कैमरन ग्रीन को खरीदने का पूरा दम लगाया, मगर 25 करोड़ के बाद उन्होंने हार मान ली। चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार आईपीएल 2026 के ऑक्शन में काफी मेहनत करनी होगी। नीलामी से पहले उन्होंने लगभग दर्जनभर खिलाड़ियों को रिलीज कर नई टीम बनाने की तरफ सोच बढ़ाई है। ऑक्शन से पहले उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर जरूर टीम में एक मजबूत विकेट कीपर बल्लेबाज की जगह को भरा है, जो धोनी के जाने के बाद टीम का भार संभालेगा, मगर अभी भी उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी के डिपार्टमेंट को मजबूत करने पर काम करना होगा। धोनी के मास्टर माइंड में अब कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, ये तो कुछ ही देर में पता चल जाएगा। आईपीएल 2026 ऑक्शन के लाइव...