वाराणसी, जुलाई 3 -- chaturmas Rules 2025: सृष्टि के पालक श्रीहरि के योगनिद्रा में लीन होकर विश्राम का समय निकट आ रहा है। सनातनी मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु हरिशयनी एकादशी की तिथि से लेकर कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी तक चार माह योग निद्रा में रहेंगे। इस दिन से ही चातुर्मास भी प्रारंभ होगा। इस कालखण्ड में सृष्टि का संहार करने का दायित्व निर्वाह करे वाले महादेव ही भगवान विष्णु के दायित्वों को संभालेंगे। हरिशयनी एकादशी को पद्मा अथवा देवशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषचार्य पं. वेदमूर्ति शास्त्री के अनुसार हरिशयनी एकादशी की इस वर्ष 6 जुलाई को पड़ेगी। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की यह एकादशी 5 जुलाई की शाम 7 बजे लगेगी और 6 जुलाई की रात 09:16 बजे तक रहेगी। उदयातिथि में एकादशी 6 को मिलने से उसी दिन व्रत रखा जाएगा। खास यह कि इस तिथि पर ...