नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- मीन राशि में अभी पांच ग्रहों का योग बना हुआ है। लेकिन 14 अप्रैल को मीन राशि में चार ग्रह रह जाएंगे। अभी मीन राशि में सूर्य, शुक्र, बुध, राहु और शनि हैं। सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में जाएंगे, जिसके बाद मीन राशि में सिर्फ 4 ग्रह बचेंगे। इस प्रकार मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा। चार ग्रहों का एक राशि में होने वाला यह योग कई राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा। इससे कई राशियों को लाभ होगा। यहां पढ़ें इस योग से किन राशियों को लाभ होगा। कन्या राशि के लिए मी राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही योग शुभ फल देने वाला साबित होगा। आपको बता दें कि कन्या राशि में अभी केतू बैठे हैं। वहीं शुक्र भी मीन राशि में ऐसे में सप्तम भाव में इस युति के बनने से आपको बिजनेस में लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं।लाइफ में आपको तरक्की मिलेगी। जिन लोगों ...