पौड़ी, सितम्बर 26 -- नगर पंचायत थलीसैंण में शुक्रवार को लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे व्यापारियों से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से जुड़कर लाभ उठाने पर जोर दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष बीरा देवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। वहीं सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप ने कहा कि नगर पंचायत के तहत पीएम स्वनिधि जैसी योजना से छोटे व्यापारियों को न सिर्फ आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता भी मिलेगी। योजना रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए नई उम्मीद की किरण है। कहा कि छोटे व्यापारी ड...