नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- ChatGPT डाउन हो गया है। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में इस बड़े आउटेज के कारण यूजर परेशान हैं। आउटेज के कारण चैटजीपीटी सर्विस ऐप के साथ वेब पर सही ढंग से काम नहीं कर रही है। यूजर्स के अनुसार चैटबॉट लोड नहीं हो रहा है और रिस्पॉन्स भी जेनरेट नहीं कर पा रहा है। डाउनडिटेक्टर की मानें, तो यूजर्स ने आज दोपहर लगभग 1:04 बजे (भारतीय समयानुसार) आउटेज को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था।भारत के कई शहरों से यूजर हुए परेशान डाउनडिटेक्टर के लाइव आउटेज मैप के अनुसार ज्यादातर रिपोर्ट चैटजीपीटी यूजर्स न दर्ज कराईं, जो लगभग 82% है। वेब ब्राउजर वर्जन से 12% रिपोर्ट और मोबाइल ऐप से लगभग 6% आउटेज रिपोर्ट किया गया। आउटेज ग्राफ जीरो प्रॉब्लम से एक घंटे से भी कम समय में 770 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट तक पहुंच गया। ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर क...