नई दिल्ली, मई 5 -- हाल ही में भारत के सबसे बड़े मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में से एक IIM अहमदाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक स्टूडेंट को ChatGPT की मदद से तैयार किए गए प्रोजेक्ट के लिए A+ ग्रेड मिला। इस मामले के बाद एजुकेशन वर्ल्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में नई बहस शुरू हो गई है कि क्या AI अब केवल एक हेल्पिंग टूल है या फिर यह स्टूडेंट्स की सोच और लिखन की शैली पर भी असर डाल रहा है। IIM स्टूडेंट ने अपने कोर्स से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसमें सबजेक्ट था, 'द रोल ऑफ AI इन द अंत्रपन्योरशिप एंड डिजिटल इनोवेशन'। प्रोजेक्ट को तैयार करने के दौरान उसने ChatGPT की मदद ली, जिससे ना केवल अपनी बातों और जानकारी को बेहतर ढंग से पेश करने में मदद मिली, बल्कि डाटा एनालिसिस, प्रेजेंटेशन का तरीका और फॉर्मेशन भी कहीं बेहतर ढं...