नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा टॉपिक है और जिंदगी के सभी हिस्सों को प्रभावित कर रहा है। चैटबॉट्स से लेकर हेल्थकेयर, एंटरटेनमेंट और ऑटोमेटेड टूल्स कोई भी इससे अछूते नहीं हैं। हालांकि, AI के खतरनाक पहलू पर भी बात की जाती है कि यह किस तरह इंसानों के लिए खतरा बन सकता है। यह यूट्यूबर ने एक्सपेरिमेंट के जरिए दिखाया कि किस तरह AI सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को बायपास किया जा सकता है और इंसानों को नुकसान तक पहुंचाना संभव है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि मैक्स नाम का ChatGPT पावर्ड रोबोट कैसे सुरक्षा को ध्यान में रखने और किसी तरह का नुकसान ना करने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, यूट्यूबर चालाकी से ऐसा प्रॉम्प्ट देता है कि सारे सेफ्टी मीजर्स बायपास हो जाते हैं और इसे...