नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- ChatGPT ने मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे एक यूजर को बड़ी राहत दी है। यूजर पांच साल से जबड़े से जुड़ी एक समस्या को लेकर काफी परेशान थे। चैटजीपीटी ने इसे एक मिनट में ठीक कर दिया। लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने एक वायरल Reddit पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने दावा किया कि चैटजीपीटी ने पांच साल पुरानी मेडिकल कंडीशन को एक मिनट से भी कम समय में ठीक करने में उनकी मदद की है। पोस्ट के अनुसार रेडिट यूजर को लगातार जबड़े में क्लिकिंग होती थी, जिसकी वजह शायद मुक्केबाजी के दौरान लगी की चोट थी।ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाने पर भी नहीं हुआ था आराम यूजर ने कहा कि ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाने, दो एमआरआई करवाने और मैक्सिलोफेशियल स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। निराश होकर यूजर ने बीमारी के समाधान के लिए चैट...