नई दिल्ली, जुलाई 16 -- ChatGPT डाउन है। ओपनएआई के चैटजीपीटी को आज यानी बुधवार की सुबह के बड़े ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इस आउटेज के चलते हजारों यूजर को चैटजीपीटी को ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही है। साथ ही इस आउटेज का असर ओपनएआई के दूसरे टूल्स जैसे Sora, Codex और GPT API पर भी हुआ है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार इस आउटेज की शुरुआत सुबह 6 बजे के आसपास हुई और सुबह 7.10 पर भी पीक पर था। यूजर्स ने शेयर किया स्क्रीनशॉटयूजर्स के ऑनलाइन्स पोस्ट्स में बताया कि वे चैटजीपीटी को बिल्कुल भी यूज नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने एपीआई कॉल्स, सोरा के रिस्पॉन्स में देरी और Codex के परफॉर्मेंस से जुड़ी परेशानियों का जिक्र किया। कुछ यूजर्स ने चैट स्क्रीन्स के ब्लैंक स्क्रीनशॉट्स के साथ लॉगिन वेरिफिकेशन लूप्स के स्क्रीनशॉट्स को भी...