नई दिल्ली, मई 3 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट भी दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे जाएंगे। कपाट खुलने से पहले ही भक्तजनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धाम के कपाट खोलने से पहले बदरीनाथ मंदिर और विशाल सिंहद्वार को 25 क्विंवट फूलों से सजाया गया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को कपाट खोलने से पहले ही शनिवार शाम से ही दर्शन पथ पर तीर्थ यात्रियों की लाइनें लगने लगी हैं। ऑनलाइन के अलावा तीर्थ यात्री, उत्तराखंड में हरिद्वार, विकासनगर आदि शहरों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं।बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की यह होगी पूरी प्रक...