देहरादून, अप्रैल 30 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रद्धालुाओं के लिए मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति-बीकेटीसी की ओर से सख्त गाइडलाइन जारी की गई है। बदरीनाथ के बाद अब केदारनाथ धाम में मोबाइल फोन से रील्स बनाने पर सख्ती का ऐलान किया गया है। गाइडालन का उल्लंघन करने वाले तीर्थ यात्रियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने के साथ ही जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है। विदित हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट आज 30 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा की विधिवत शुभारंभ हो गया है। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ व श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 4 मई और 25 मई को दर्शनार्थ खोले जाएंगे। यह भी पढ़ें- च...