रानीपोखरी, अप्रैल 28 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3 मई से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। रुद्राक्ष एन्क्लेव हवाई सेवा के मैनेजर सौम्य गुप्ता ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा जौलीग्रांट से तीन मई से शुरू होने जा रही है। अभी तक 85 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष एक व्यक्ति का किराया एक लाख पच्चीस हजार रुपये रखा गया है। यह हेली सेवा एक दिन में ही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के दर्शन करवाएगा। हेली सेवा के जरिए यात्री पहले केदारनाथ बाद में बदरीनाथ धाम जाएंगे। जो व्यक्ति तीन दिन में पूरे दर्शन करना चाहेगा, उसके लिए एक लाख पैंतालीस हजार रुपये किराया रखा गया है। य...