छपरा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज का दिन नतीजे का है। हाई प्रोफाइल सीट छपरा विधानसभा सीट पर भी काउंटिंग शुरू होने वाली है। छपरा से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और गायन से धाक जमा चुके खेसारी लाल यादव हैं। उनको टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की छोटी कुमारी मैदान में हैं। खेसारी लाल राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं। जन सुराज के जय प्रकाश सिंह भी मैदान में हैं। छपरा विधानसभा सीट 2020 और 2015 के चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी। यहां के सिटिंग एमएलए सीएन गुप्ता की जगह इस बार भाजपा ने छोटी कुमारी को टिकट दिया था। छपरा सीट रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने देखते रहिए लाइव हिंदुस्तान...छपरा के बारे में छपरा सारण जिले का मुख्यालय है और यह घाघरा और गंगा नदियों के संगम के पास स्थित है। छपरा का रा...