छपरा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट छपरा विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। छपरा से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और गायन से धाक जमा चुके खेसारी लाल यादव की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी की छोटी कुमारी ने उन्हें 7600 वोटों से हराया। खेसारी लाल यादव को 79245 वोट मिले हैं। भाजपा की छोटी कुमारी को कुल 86845 वोट मिले हैं। इस तरह खेसारी लाल की चुनावी पारी की शुरुआत खराब रही।छपरा से खेसरीलाल की करारी हार,बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7600 वोटों से हराया छपर सीट के नतीजे आ गए हैं। बिहारी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को यहां से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को 7600 वोटों से मात दी है। खेसारी लाल यादव को 79245 वोट मिले हैं। भाजपा की छोटी कुमारी को कुल 86845 वोट मिले हैं।18:55 PM- 18 राउंड बाद भी खेसारी ल...