ब्रजेश, नवम्बर 4 -- Chapra Chunav: लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की धरती सारण के 10 विधानसभा क्षेत्रों में एक है छपरा। राजनीतिक दल यहां अपने-अपने मोहरे फेंक चुके हैं। अब जनता अपना फैसला सुनाने को तैयार है। आमने-सामने की यहां की लड़ाई में जीत का फैसला तीसरा खेमा करेगा। तीसरे खेमे को मिले वोट परिणाम को प्रभावित करेगा। सरयू नदी और गंगा नदी के संगम के समीप बसे इस ऐतिहासिक विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन से राजद के खेसारी लाल यादव और एनडीए से भाजपा की छोटी कुमारी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। खेसारी भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक हैं। सेलिब्रिटी होने के कारण लोगों की जुबान पर उनका नाम है। वहीं छोटी कुमारी के साथ एनडीए सरकार के विकास कार्य का साथ है। प्रधानमंत्री नर...