नई दिल्ली, जून 23 -- 29 जून को चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, इसी राशि में पहले से ही मंगल विराजमान हैं। ऐसे में सिंह राशि में चंद्र और मंगल की युति बन रही है। आपको बता दें कि यह युति एक जुलाई तक बनी रहेगी, क्योंकि 29 जून से 1 जुलाई तक चंद्रमा इसी राशि में रहेंगे। इस प्रकार इस राशि में चंद्र और मंगल की युति का कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव और कुछ राशियों पर खराब प्रभाव होगा। सिंह राशि में मंगल को बहुत शक्तिशाली माना जाता है। इसलिए इस दौरान कुछ राशियों को अलर्ट रहना होगा। ऐसा कहा जाता है कि अगर सावधानी न बरती जाए तो इसके नेगेटिव रिजल्ट सामने आते हैं। वहीं कुछ राशियों के लिए यह योग शुभ फल देता है। खासकर उन राशियों को अच्छा फल मिलता है, जिनका जन्म वृषभ, कन्या, मकर, वृश्चिक, मीन राशि में हुआ हो। ऐसे लोगों को इस युति से धन लाभ होता है और इ...