नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- इस बार पितृपक्ष में शुरू और आखिर दोनों में ग्रहण लग रहा है। पहला चंद्र ग्रहण शुरू में लग रहा है और फिर दूसरा सूर्य ग्रहण समापन पर लग रहा है। पितृपक्ष की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भादो पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा। वहीं पितृपक्ष के समापन अमावस्या यानी महालया के दिन सूर्यग्रहण लग रहा है। इस साल सितंबर का महीना बहुत खास होगा। सात सितंबर 2025 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं 21 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा। चंद्र ग्रहण का स्पर्श रात्रि 9:57 बजे, मध्य रात्रि 11:41 व मोक्ष रात्रि 1:27 बजे है। चंद्र ग्रहण में नौ घंटा पूर्व सूतक लग जाता है। इसलिए इस ग्रहण का सूतक सात सितंबर रविवार को दिन में 12:57 पर लगेगा, इससे पहले किए गए पितरों का श्राद्ध करना उत्तम रहेगा, इसके बाद सूतक में ये कार्य ...