नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Champions Trophy 2025 BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है।न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अगर टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम ने आज दो-दो बदलाव किए हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमिसन और बीमार डारेल मिचेल की जगह रचिन रविंद्र को शामिल किया गया है। वहीं, बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब को बाहर करके महमदुल्लाह और नाहिद राणा को लेकर आए हैं। 16:00 PM: BAN vs NZ Live: बांग्लादेश का तीसरा विकेट तौहीद हृदोय के तौर पर गिरा है। उन्होंने 24 गेंदों में 7 रन बटोरे। तौहीद को ब्रेसवेल ने 21वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। 15:45 PM: BAN vs NZ Live: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। वह 59 गेंदों रन बना चुके ह...