नई दिल्ली, फरवरी 14 -- आठ साल के बाद बाद फिर से इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को शुरू करने का प्लान बनाया है। ये आईसीसी टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2017 में आयोजित हुआ था और अब 2025 में इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, इंडिया के मैच दुबई में होने हैं। मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान बुधवार 19 फरवरी को नौवें संस्करण के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट को आईसीसी ने 2016 में रद्द कर दिया था और इस वजह से 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। आईसीसी का पहले मन था कि हर फॉर्मेट में एक ही आईसीसी इवेंट हो, लेकिन अब फिर से इसे शुरू किया गया है। ऐसे में अब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में कौन-कौन सी टीमें शामिल हैं, किस टीम में कौन खिलाड़ी शामिल है और टूर्नामेंट का शेड्यूल क्या है? इन सभ...