जमुई, नवम्बर 14 -- Chakai Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार के जमुई जिले की चकाई सीट के 2020 के परिणाम चौंकाने वाले रहे थे। जब निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार आरजेडी और जेडीयू की टक्कर मानी जा रही है। सुमित सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े हैं। वहीं राजद ने सावित्री देवी को प्रत्याशी बनाया है। जन सुराज ने राहुल कुमार को मैदान में उतारा है। 2020 के चुनाव में निर्दलीय सुमित सिंह ने राजद की सावित्री देवी को नजदीकी मुकाबले में 581 वोटों के अंतर से हराया था। एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं। 11 नवबंर को दूसरे चरण की वोटिंग में इस सीट पर मतदान हुआ। पिछले 35 सालों से कोई भी विधायक इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीत पाया है। 1962 से अब तक हुए 15 चुनावों में से 13 बार मुख्य रूप से दो परिवारों श्रीकृष्ण सिंह और ...