नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- CGPSC PCS Final Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आज राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 (पीसीएस) का फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षार्थी psc.cg.gov पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेगें। सीजी पीसीएस 2024 के इंटरव्यू आज गुरुवार तक चलेंगे। माना जा रहा है कि इंटरव्यू खत्म होने के बाद आयोग अंतिम परिणाम जारी कर देगा। सीजी पीसीएस 2024 के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती होगी। इस बार सर्वाधिक पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं। आबकारी एसआई के 90 पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 7 पद हैं। डीएसपी के लिए 21 पद हैं। पिछली बार डीएसपी का पद नहीं था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मार्च माह में पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 3737 अभ्यर्थियों को पास घोषित ...