नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- CGPSC PCS Result , cgpsc result 2025 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2024 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। चयन सूची बाद में जारी होगी। परीक्षार्थी psc.cg.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट में इंटरव्यू देने वाले सभी 643 अभ्यर्थियों की रैंक, नाम, लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्तांक, कैटेगरी और पोस्ट प्रेफरेंस की डिटेल्स दी गई है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई इस मेरिट सूची में देवेश प्रसाद साहू 773.5 अंकों के साथ राज्य के टाप रैंक पर हैं। वहीं, स्वप्निल वर्मा ने दूसरा (769.5 अंक) और यशवंत कुमार देवांगन ने तीसरा स्थान (769.0 अंक) प्राप्त किया है।यह महज मेरिट लिस्ट, चयन लिस्ट नहीं आयोग ने स्पष्ट किया गया...