रांची, जून 21 -- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा ली जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा अब दो चरणों में होगी। यह परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य दो रूपों में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में जेएसएससी (स्नातक स्तर) संचालन (संशोधन) नियमावली-2025 के गठन को स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई। आइए जानते हैं हेमंत सोरेन कैबिनेट ने क्या बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि पूर्व में स्नातक स्तरीय संचालन नियमावली-2015 के तहत परीक्षा दो ही चरणों में होती थी। वर्ष 2021 में इसमें संशोधन करते हुए इस एक चरण यानी मुख्य परीक्षा लिए जाने की स्वीकृति दी गई थी। हाल में जेएसएससी ने कई परेशानियों को गिनाते हुए राज्य सरकार को फिर से दो चरणों में परीक्षा लेने ...