नई दिल्ली, अगस्त 20 -- CGBSE 10th 12th Second Exam result 2025 , cgbse.nic.in : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की सेकेंड चांस एग्जाम वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं परीक्षा में कुल 39,583 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 37,527 ने परीक्षा दी। इनमें 19,622 बालक और 17,905 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 37,524 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें से 12,065 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 10वीं परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 32.15 रहा। इसमें बालिकाओं का परिणाम 36.17 प्रतिशत और बालकों का 28.47 प्रतिशत रहा। श्रेणीवार परिणाम में 1,564 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 9,325 द्वितीय श्रेणी और 1,176 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 3 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण में रोके गए। 12वीं सेकेंड चांस परीक्षा...