नई दिल्ली, जनवरी 29 -- CG Vyapam Vacancy 2026: छत्तीसगढ़ में परिवहन आरक्षक और मंडी उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( सीजी व्यापम ) की ओर निकाली गई है। जल्द ही सीजी व्यापम इन भर्तियों के विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक छत्तीसगढ़ व्यापम परिवहन आरक्षक के 50 पदों पर भर्ती होगी। वहीं मंडी उपनिरीक्षक के 200 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।परिवहन आरक्षक - 50 वैकेंसी वेतनमान - लेवल 4, 7वां वेतनमान , 19500-62000 परिवहन आरक्षक - 50 वैकेंसी वेतनमान - लेवल 4, 7वां वेतनमान , 19500-62000उप निरीक्षक - 200 वैकेंसी वेतनमान - लेवल- 06, 7वां वेतनमान - 25300- 80500 इन भर्तियों के आवेदन की तिथि जल्द ही जारी होगी। इच्छ...