नई दिल्ली, जुलाई 11 -- CG Vyapam Pre Bed Topper : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) ने प्रीबीएड 2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर कर सकते हैं। परिणाम के साथ 126808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट व फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। लिस्ट में भिषेक नामदेव 81 अंक के साथ टॉप पर हैं। कंबाइंड मेरिट लिस्ट में एग्जाम देने वाले सभी 126808 अभ्यर्थियों के नाम व उनके स्कोर हैं। सबसे कम स्कोर 3 अंक रहा है। इसकी पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।कंबाइंड मेरिट लिस्ट में टॉप पर कौन 1 भिषेक नामदेव - 81.000 अंक 2 गोपाल - 81.000 अंक 3 विवेक कुमार गौतम 81.000 अंक 4 तरुण कुमार बघेल - 80.000 अंक 5 नितिल कुमार - 80.000 अंक 6 अजय कुमार - 80.000 अंक 7. मोहित कुमार - 79....