नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- CG Vyapam Constable Result : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती को लेकर हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीजी व्यापमं की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए सीजी व्यापमं ने यह परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 216307 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की प्राप्तांक सहित कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है। टॉपर हर्षित कुमार देवानगन ने 100 में से 91.500 का स्कोर हासिल किया। 89.500 अंक के साथ रितेश कुमार गवेल दूसरे, 88.750 अंक के साथ राहुल वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह करीब दो हजार परीक्षार्थियों का स्कोर 10 व इससे कम रहा। सबसे खराब प्रदर्शन दीपक द्विवेदी नाम के अभ्यर्थी का रहा ...