नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- CG Vyapam Calendar 2025: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2026 में होने वाली भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अप्रैल से दिसंबर 2026 तक 28 परीक्षाएं होंगी। इसमें लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक, फायरमैन, प्रयोगशाला परिचारक, राज्य पात्रता परीक्षा, सहायक ग्रेड-3 आदि परीक्षाएं शामिल हैं। तीन तिथियां आरक्षित भी रखी गई हैं। 12 अप्रैल से फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद परिवहन आरक्षक के लिए 19 अप्रैल, हाईकोर्ट में डाटा एंट्री आपरेटर के लिए 28 जून, पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए 12 जुलाई, फायरमैन के लिए 19 जुलाई, प्रयोगशाला परिचारक के लिए 26 जुलाई लैब असिस्टेंट के लिए 20 सितंबर और राज्य पात्रता परीक्षा 4 अक्टूबर को आयो...