नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा-2026 (TET26) की तारीखें जारी कर दी हैं। इसके लिए मंडल ने अधिसूचना जारी की है। सीजी टीईटी की परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। इच्छुक उम्मीदवार इससे जुड़ी जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2025 से शुरू हो गई और 9 दिसंबर शाम 6 बजे तक फॉर्म भरे और त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की शुरुआत 13 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2025 है, साथ ही उसी दिन शाम 6 बजे तक त्रुटि सुधार का अवसर रहेगा। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:3...