नई दिल्ली, मार्च 8 -- CG TET 2024 Notification : छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है। राज्य के स्कूलों में टीचर बनना चाह रहे युवा vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर 7 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच की जा सकेगी। सीजी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जून को होगा। सीजी टीईटी फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा कक्षा पहली से 5वीं तक के लिए सुबह की पाली में और कक्षा छठी से 8वीं तक के लिए टीईटी परीक्षा दोपहर की पाली में होगी। इस बार सीजी टीईटी में पहली कक्षा से 5वीं तक के लिए बीएड अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है। बीएड वाले केवल छठी से 8वीं तक की टीईटी पेपर के लिए आवेदन कर सकेंगे। केवल डीएलएड वाले पहली से 5वीं तक टीईटी देंगे।  सीजी टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता लाइफटा...