नई दिल्ली, जुलाई 26 -- छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जारी हुई है। फिजिकल टेस्ट में जो सफल हुए, वे अब लिखित परीक्षा देंगे। यह लिस्ट cgpolice.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवम्बर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया था।इन जिलों का रिजल्ट जारी बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, मुंगेली। सरगुजा रेंज (सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, एमसीबी और पीटी...