नई दिल्ली, अगस्त 30 -- छत्तीसगढ़ के बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम 2025 में दाखिले के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है। 29 अगस्त से काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी एससीइआरटी के वेबसाइट www.scert.cg.gov.in में काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर चॉइस फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस राउंड में इस बार तीन लिस्ट जारी होगी जबकि पहले दो लिस्ट जारी हुआ करती थी। संचालक एससीइआरटी ने बताया कि विस्तृत सीट आवंटन कार्यक्रम, आवश्यक दिशा निर्देश, प्रवेश नियम व प्रक्रिया, महाविद्यालयों व संस्थानों की सूची व शुल्क की जानकारी एससीइआरटी रायपुर के वेबसाइट में उपलब्ध है। आबंटन प्रक्रिया व्यापम द्वारा जारी प्री.बी.एड/प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2025 के प्राप्तांक के आधार पर तथा बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. में शासन द...