राजनांदगांव, जून 18 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बुधवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दो खतरनाक इनामी नक्सलियों ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हथियार डालने वाले नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमेटी के सदस्य जीवन तुलावी उर्फ राम तुलावी (45) और उसकी पत्नी व एरिया कमेटी की सदस्य अगाशा उर्फ आरती कोर्राम (38) के रूप में हुई है। यह नक्सली दंपति 20 साल से ज्यादा समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल था और अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय रहकर नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार के काम में लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार इस नक्सली दंपति पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें से पति पर 8 लाख व पत्नी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन दोनों पति-पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में राजनांदगांव रेंज के पु...