नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों जूलिया स्टीवर्ट नाम एक महिला खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वजह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस महिला ने हाल ही में खुलासा किया है कि जिस कंपनी ने उसे CEO के पोस्ट पर प्रमोशन देने से इनकार कर दिया था, अब उसी कंपनी को महिला ने खरीद लिया है। इतना ही नहीं, जिस बॉस ने उसे प्रमोशन देने से इनकार किया था, महिला ने उसे नौकरी से निकाल दिया। पेशे से एक उद्यमी रहीं जूलिया स्टीवर्ट ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी आपबीती सुनाई। 70 वर्षीया जूलिया ने बताया कि वे एप्पलबीज नाम की कंपनी में प्रेसिडेंट रह चुकी हैं और उनसे वादा किया गया था कि अगर वह कंपनी को प्रॉफिटेबल बना देंगी तो उन्हें सीईओ बना दिया जाएगा। जूलिया ने बताया कि उन्होंने दिन रात एक कर एक टीम बनाई। फिर मेहनत कर कंपनी को मुनाफे में पहुंचाया। उ...