नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Zomato Share: सीईओ दीपिंदर गोयल के इस्तीफे और कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल के शेयर की कीमत 7% से ज्यादा बढ़ गई। Eternal के शेयर BSE पर 7.33% बढ़कर 304.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। हालांकि सुबह 9:50 बजे, Eternal के शेयर की कीमत BSE पर 1.45% बढ़कर 287.05 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही थी। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि दीपिंदर गोयल ने 1 फरवरी से मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। गोयल बोर्ड में वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में नई भूमिका संभालेंगे। सीईओ पद छोड़ने का कारण अपने पत्र में दीपिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि हाल ही में वह कुछ ऐसे नए विचारों की ओर खिंचे चले जा रहे हैं जिनमें जोखिम और प्रयोग शामि...