उदयपुर, दिसम्बर 26 -- वह गई तो थी बॉस के बुलावे पर सीईओ के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए लेकिन हैवानियत का शिकार होना पड़ा। राजस्थान के उदयपुर में एक आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ हुई गैंगरेप की घटना बेहद हैरान करने वाली है। आरोप है कि चलती कार उसके साथ दरिंदगी की गई। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें कंपनी का सीईओ और एग्जीक्युटिव हेड शामिल हैं। हैरानी की बात यह भी है कि पति-पत्नी ने साथ मिलकर गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, कंपनी के सीईओ ने पिछले शनिवार को अपने बर्थडे की पार्टी दी थी। उसी कंपनी में पीड़िता मैनेजर है। वह अन्य मेहमानों की तरह पार्टी में शामिल जो देर रात तक चली। पार्टी चलती रही और मेहमान एक-एक कर निकलते गए। बाद में पीड़िता समेत चार लोग ही वहां बच गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास गाड...