हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सक्रियता बढ़ गई है। आयोग की ओर से तीन-चार दिनों में चुनाव की तिथियों की घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी टीम के साथ पटना पहुंच चुके हैं। वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद दिल्ली पहुंच कर जल्द ही तिथियों की घोषणा करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ। इसके साथ ही चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई। उसी दिन सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के माध्यम से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें इसकी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी सौंप दी गई। एक अक्टूबर को चुनाव आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम स...