नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया था। 7 मई को देर रात पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया था। अब CDS यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने बताया है कि आखिर भारतीय सेना ने रात का ही वक्त और खासतौर से 7 मई का चुनाव क्यों किया गया। गुरुवार को झारखंड राजभवन के बिरसा मंडप में छात्रों से बातचीत के दौरान सीडीएस चौहान ने कहा, '...जिन आतंकवादी ठिकानों को हमने चुना था, वहां हमने 7 मई को रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हमला किया...। हमने 1:30 बजे का समय क्यों चुना। वो तो सबसे घने अंधेरे का समय होता है, सैटेलाइट तस्वीरें लेना और सबूत जुटाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी हमने 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हमला किया। ऐसा क्यों?' उन्...