नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मुंबई जैसे महानगरों में बैचलर्स के सामने कई तरह की चुनौतियां होती हैं। यह चुनौतियां तब और बढ़ जाती हैं जब बात किसी महिला की हो। हाल ही में मुंबई में रह रही एक 26 साल की महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई है, जिसमें उसने अपने मकान मालिक को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं। मुंबई में एक अपार्टमेंट किराए पर लेने वाली इस महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके मकान मालिक ने उसे अश्लील वीडियो दिखाए, जिसके बाद से वह सकते में है। महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट में पूरी कहानी बताई है। उसकी पोस्ट के मुताबिक उसका 40 साल का मकान मालिक रविवार को मेंटेनेंस के बहाने उसके अपार्टमेंट में आ गया। इस दौरान उसने महिला से कहा कि उसे उसकी पुरानी हार्ड ड्राइव को टैबलेट से जोड़ने में मदद चाहिए। महिला ने पोस्ट में कहा है कि उसे लगा हार्ड ड्राइ...