दिल्ली, मार्च 19 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुसीबत मुंह बाए खड़ी है। ताजा मामला दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के इंस्टॉलेशन और उससे जुड़ी रिश्वत का है। इसमें पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम है। उनपर 16 करोड़ की पेनाल्टी को खत्म करने के लिए 7 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप है। इसपर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा कि इस कथित घोटाले में वह भी फंसेंगे। उनके सीएम रहते सत्येंद्र जैन पर दोष होने के बाद भी जांच नहीं बैठी। सचदेवा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को घोटालों का मास्टरमाइंड बताया है। कथित सीसीटीवी में रिश्वत मामले में दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन घोटालों के मास्टरमाइंड हैं। दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ...