नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली के सेंट कोलम्बास स्कूल के 10वीं क्लास के स्टूडेंट के सुसाइड केस में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने कहा कि मृतक छात्र के तीन क्लासमेट सहित पांच दोस्तों की पहचान कर उनसे और उनके परिवारों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में पहले इन क्लासमेट ने परिवार को बताया था कि 16 साल के लड़के को पिछले चार दिनों में तीन टीचर और हेडमिस्ट्रेस ने बार-बार परेशान किया था। एक जांचकर्ता ने कहा कि वे एक जैसी कहानी बता रहे है कि दोस्तों के इस ग्रुप को स्कूल के स्टाफ मेंबर्स द्वारा टारगेट किया जाता था, जिससे वह डरे हुए और खुद को बेइज्जत महसूस करते थे।सीसीटीवी फुटेज से कुछ घटनाओं की पुष्टि जांचकर्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज स...