मोनी देवी, मार्च 3 -- कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आरोपी सचिन एक काला सूटकेस लेकर जाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इसी बैग में महिला का शव रखा गया था। यह वीडियो क्लिप नरवाल के घर के बाहर लगे CCTV से लिया गया है। कांग्रेस की महिला नेता का शव शनिवार को रोहतक के एक बस स्टेशन के पास मिला था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से उसका गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद शव को सूटकेस में भरा और फेंकने निकल पड़ा। सीसीटीवी वीडियो में आरोपी को सूटकेस लेकर महिला के घर के पास की गली से चुपचाप गुजरते देखा जा सकता है। पुलिस की ओर से इस सीसीटीवी फुटेज को सत्यापित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- कौन थीं कांग्रेस की हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश; हत्याकांड की कहानी यह भी पढ़ें- ...