संवाददाता, दिसम्बर 9 -- यूपी के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर क्षेत्र में स्थित एक टोल प्लाजा पर 'एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) पर CCTV कैमरे का दुरुपयोग कर गजब कांड हो रहा था। टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत हुई है कि वह सीसीटीवी कैमरों से प्रेमी जोड़ों पर लगातार नजर रखता था। जैसे ही कहीं कोई आपत्तिजनक हरकत दिखती, वह फुटेज रिकॉर्ड कर मौके पर पहुंच जाता था। फिर ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलता था। हाल में उसने एक नवविवाहित जोड़े का वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड कर लिया जब वे अपनी कार में थे। उनकी कार टोल प्लाज़ा से पहले रुकी थी। इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को किस कर लिया। मैनेजर ने कैमरों से उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लिया और फिर ब्लैकमेल कर 32 हजार रुपए वसूले। रुपए वसूल करने के बाद भ...