प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 17 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित यूजी प्रथम सेमेस्टर में विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म आज से भरे जाएंगे। ये सभी फॉर्म समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। पोर्टल पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर होगी जबकि 24 दिसंबर तक भरे गए सभी फॉर्म कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन सत्यापित किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 26 दिसंबर तक कैंपस के परीक्षा विभाग में जमा कराएंगे। विवि के अनुसार परीक्षा फॉर्म के समर्थ पोर्टल पर भरे जाने की व्यवस्था से अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र का फॉर्म भरवाना संभव नहीं होगा। ऐसे में प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र निर्धारित तिथि तक हर हाल में अपने फॉर्म भर दें। पीजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अलग से जारी हो...