नई दिल्ली, मार्च 14 -- होली के ठीक के बाद सोमवार 17 मार्च से मेरठ मंडल के छह जिलों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में 88 केंद्रों पर ढाई लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे। विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए हैं। छात्र निर्धारित तिथि एवं केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पहले दिन बीए उर्दू, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एवं एमकॉम के विभिन्न पेपर होंगे। छात्रों से आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करते हुए तय केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम से निगरानी, सचल दल करेंगे जांच मुख्य परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय के सचल दल केंद्रों पर छापेमारी करेंगे। केंद्रों को भी लाइव निगरानी ...