नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 अक्तूबर यानी कल ऑनलाइन हो जाएंगे। 2025-26 में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्रों को छोड़कर अन्य सभी विषम सेमेस्टर के मुख्य, सेमेस्टर बैक एवं बैक परीक्षा फॉर्म www.ccsuniversity.ac.in पर आठ नवंबर तक भरे जाएंगे। नौ से 12 नंवबर तक छात्र 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। कॉलेजों को 13 नवंबर तक भरे गए फॉर्म सत्यापित करने होंगे और 14 नवंबर तक कैंपस स्थित परीक्षा विभाग में जमा कराएंगे। इस परीक्षा में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के दो लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म की तिथि अलग से जारी होंगी। 15 नवंबर तक इंटरनल अंक अपलोड करें, 16 से प्रैक्टिकल...