नई दिल्ली, अगस्त 30 -- CCRAS Group A, B, C Recruitment 2025 : आयुष मंत्रालय के केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) नई दिल्ली में निकाली गई 394 पदों पर भर्ती के लिए कल 31 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। इस भर्ती के तहत ग्रुप ए, बी व सी के पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप ए रिसर्च ऑफिसर, ग्रुप बी में स्टाफ नर्स, असिस्टेंट और ग्रुप सी में एलडीसी व यूजीसी, एमटीएस के पदों पर भर्ती होगी। कुल पदों की संख्या 394 है। इच्छुक उम्मीदवार ccras.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।- मल्टी टास्किंग स्टाफ, पद : 179 योग्यता : 10वीं के साथ आईटीआई। वेतन : 5,200-20,200 रुपये। ग्रेड पे-1800 रुपये- लेबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 09 योग्यता : विज्ञान वर्ग से 12वीं। - लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 37 योग्यता : 12वीं पास हो। हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द और अंग्रेजी में 3...