नई दिल्ली, जुलाई 12 -- आयुर्वेदिक विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका सामने आया है। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, रिसर्च ऑफिसर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) समेत कुल 394 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है। CCRAS की यह भर्ती ग्रुप ए, बी और सी श्रेणियों के तहत की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार CCRAS की आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन 7 जुलाई 2025 को जारी किया गया है।कौन-कौन से पद हैं शामिल? इस भर्ती में सबसे ज्यादा वैकेंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए हैं, जिनकी संख्या 179 है। इसके अलावा लोअर डिवीजन क...