नई दिल्ली, मई 13 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स आसानी से यहां से नतीजे चेक कर सकेंगे। अगर सर्वर डाउन है, तब भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड उपलब्ध कराया गया है। यह कोड विद्यार्थियों को उनके विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस कोड की मदद से विद्यार्थी डिजिलॉकर को एक्सेस कर दसवीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है। इस कारण परिणाम देखने...